पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया निर्जला तीज व्रत
चंदवारा :- पूरे प्रखंड क्षेत्र तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखा। शाम को सौलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। हरियाली तीज को लेकर पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए कठिन तप और व्रत धारण किया था। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनके व्रत को फलित किया था। इस दिन श्रावण मास की तृतीया तिथि थी। भगवान शिव ने माता पार्वती को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रावण मास की तृतीया तिथि को जो भी स्त्रियां, कन्या पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ व्रत और पूजा-पाठ करेंगी उन्हें मनवांक्षित फल की प्राप्ति होगी तब से प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की कामना को लेकर इस व्रत को धारण करती हैं।