Posts

Showing posts from August, 2022

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया निर्जला तीज व्रत

Image
चंदवारा :- पूरे प्रखंड क्षेत्र तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखा। शाम को सौलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। हरियाली तीज को लेकर पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए कठिन तप और व्रत धारण किया था। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनके व्रत को फलित किया था। इस दिन श्रावण मास की तृतीया तिथि थी। भगवान शिव ने माता पार्वती को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रावण मास की तृतीया तिथि को जो भी स्त्रियां, कन्या पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ व्रत और पूजा-पाठ करेंगी उन्हें मनवांक्षित फल की प्राप्ति होगी तब से प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की कामना को लेकर इस व्रत को धारण करती हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता का हुवा आयोजन

Image
चंदवारा :- राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में चंदवारा प्रखंड के पुरनाडीह में संचालित संस्कार शिशु निकेतन में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगताएं आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक मनीष वर्णवाल ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ होते है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रवि पंडित,पायल कुमारी,रवि कुमार,आकाश कुमार,विक्की कुमार,छोटी कुमारी,नन्दनी कुमारी,रिया कुमारी,साजन कुमार, महफूज अंसारी,अरुण कुमार,खुशी कुमारी,प्रियांशु कुमार,राज समेत कई बच्चे मौजूद रहे।

एक्सपर्ट फोटोग्राफी दुकान का उद्धघाटन जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

Image
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के जौंगी(नावाडीह) के गाँधी चौक पर एक्सपर्ट फोटोग्राफी दुकान का उद्धघाटन जिला परिषद सदस्य नीतू यादव,पूर्व प्रमुख महेन्द्र यादव , पूर्व प्रमुख लीलावती देवी ,सांसद प्रतिनिधि चन्द्रभूषण साव ने संयुक्त रूप से नारियल फोडकर तथा फीता काटकर किया। इस दुकान के खुल जाने से स्थानीय लोगो को व विधार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर समाजसेवी अशोक सिंह ,पूर्व मुखिया प्रभु भुईयाँ , अरविन्द यादव ,राजेश यादव ,रामप्रसाद यादव,सुरेन्द यादव,कैलाश यादव,पुना यादव,धनेश्वर साव,नन्दु साव,रौशन पासवान ,रामचन्द्र साव ,सुरेन्द्र वर्णवाल ,दुकान के संचालक  गंगाधर साव तथा  अजय यादव  समेत कई लोग उपस्थित थे ।

साईं जागृति क्लब के 25वीं वर्षगांठ पर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुवा आयोजन

Image
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो पंचायत में साईं जागृति क्लब के 25वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बरही विधानसभा के युवा नेता तिलेश्वर साहु सेना के अध्यक्ष अरुण साहू,चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा,खांडी मुखिया असगर अंसारी,कांटी मुखिया सरस्वती देवी,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव मौजूद रहे। उक्त सभी लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। वही अतिथियों को साईं जागृति क्लब के सदस्यों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बरही विधानसभा के युवा नेता तिलेश्वर साहु सेना के अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होता है व खेल से ही जगह की पहचान बनती है। मैच के आयोजको ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रखंड के सभी पंचायत की टीमें भाग ले रही ...

जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का हुवा आयोजन

Image
चंदवारा :- पूरे चंदवारा प्रखंड में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। वहीं शाम को चंदवारा बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन शिव महिमा कमेटी के द्वारा किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इस मनमोहक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नीतू यादव, उपप्रमुख खुशबू देवी,चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा,चंदवारा पूर्वी मुखिया अनीता देवी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। शिव महिमा कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों को राधा कृष्ण का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवाओं ने श्रंखला बनाकर ऊपर तक पहुंचे और मटकी फोड़ी। मटका फोड़ कार्यक्रम में 5 टीमो ने हिस्सा लिया,इस प्रतियोगिता के विजेता जय हिन्द क्लब निचे बस्ती की टीम बनी,जिन्हें कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार दिया गया। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास,भाजपा नेता बंटी कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा,शिव महिमा कमेटी के अध्यक्ष सुखदे...

संजीवनी अकादमी में मना जन्माष्टमी महोत्सव

Image
चंदवारा:-प्रखंड के बांझेडीह फोरलेन नंदनगर रोड स्थित संजीवनी अकादमी में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया ।बच्चों ने कृष्ण राधा की वेश भूषा धारण कर विद्यालय आए ।जिसमे वर्ग नर्सरी से अमन कुमार,वर्ग यूकेजी से प्रिंस मोदी,वर्ग प्रथम से आदित्य कुमार वर्ग चतुर्थ से सृष्टि कुमारी ने कृष्ण व वर्ग तृतीय की छात्रा अनन्या वर्णवाल व वर्ग पंचम की छात्रा शैल्या कश्यप ने राधा रानी की परिधान में लोगो का मन मोहा। विद्यालय निदेशक संजीव कुमार ने विद्यालय शिक्षकों के साथ राधा रानी की आरती उतारकर जन्माष्टमी पर्व का बच्चों को शुभकामनाएं दीं। श्री कुमार ने बच्चों को भगवान कृष्ण की जन्म की कथा का विस्तार पूर्वक बच्चों को बताते हुए कहा कि धरती पर जब जब पाप अपना पांव पसारने लगता है तब तब भगवान श्री हरी विष्णु धरती पर अवतरित होकर पाप और पापियों का अंत करके धर्म की स्थापना करते हैं।इसी निमित द्वापर युग में अवतरित होकर कंस रूपी पापी का अंत करके धर्म स्थापना करते हैं। मौके पर शिक्षिका निशा कुमारी, विशाखा गुप्ता, देवाशीष कुमार विद्यालय हेड गर्ल खुशी कुमारी ,हेड बॉय पियूष कुमार,विद्यालय कप्तान मन्नू रजक...

आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बने जिले के दिव्यांग

Image
चंदवारा :- आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने में दिव्यांगों ने भी निभाई अहम भूमिका। बताते चले कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में रविवार को संघर्ष दिव्यांग संघ,कोडरमा के बैनर तले झुमरी तिलैया के सुभाष चौक से कोडरमा बाजार होते हुए डोमचांच शहीद चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी योगेंद्र कुमार पंडित के नेतृत्व में निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में कोडरमा जिला के सभी प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग शामिल हुए। मौके पर अजय यादव,सुभाष यादव,दीपक मेहता,सुबोध पांडेय,राहुल,रोहित,अरुण, सौरव, बांसी, मुन्ना, मोहम्मद तनवीर, धीरज,बंसी,पंकज,राजन, मंटू समेत सैकड़ों लोग शामिल हुवे।

मुहर्रम के अवसर पर जलसा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
चंदवारा:- चंदवारा प्रखंड के चन्दवारा पूर्वी पंचायत के आजाद मुहल्ला में मोहर्रम के अवसर पर जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरुण साहु एंव विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव, संजय दास ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता समाजसेवी मो सफदर एवं संचालन झामुमो संयुक्त सचिव मोहम्मद कुदुस ने किया। इस जलसा कार्यक्रम मे मुनव्वर हुसैन दिल्ली और शायरी इस्लाम सना उल्ला जमामी, जिगर सौदा एकराम तशरीफ़ लाए थे। इस जलसा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना मुनव्वर हुसैन ने कहा कि कुरान पूरी दुनिया के लिए नाजिल किया गया वही प्यारे नबी हजरत मोहम्मद मोहम्मद मुस्तफा सल्ला के लिए रहमतुल आलैमिन बनाकर भेजे गए। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन का मजहब है दुनिया व आखिरत में कामयाबी के लिए नबी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। मौके पर मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शौकत, मो अमानत, मो इशाक, मो नईम, मो मुस्लिम, मो जसीम ,मो ताहिर, मो फिरोज ,मो जलील समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पूर्व विधायक के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा,सैकड़ों युवा हुवे शामिल

Image
चंदवारा :- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को चंदवारा प्रखंड क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सैकड़ो युवाओं ने हिस्सा लिया। इस यात्रा में शामिल सभी लोग हाथ में तिरंगा थामे नजर आए। उरवा मोड़ से शुरू हुई तिरंगा यात्रा चंदवारा प्रखंड के कई गांवों तक भर्मण कर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुवे। इस दौरान रैली में शामिल लोगों से हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की व कहा कि देश अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस महाउत्सव में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। आप भी इसमें शामिल हो कर राष्ट्रीय उत्सव मनाएं। इस संकल्पबद्धता के साथ कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। किसी भी धर्म, जाति से पहले हम सब भारतीय हैं और भारतीयता के इस गर्व के साथ देश को आगे ले जाने में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। महाअभियान को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव,मनोज साव,प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका राणा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमिताभ कुम...

झामुमों नगर कमिटी ने मनाया हेमंत सोरेन की 47 वां जन्मदिन

Image
कोडरमा :- झूमरी तिलैया नगर कमिटी के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के तत्वाधान में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का 47 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से 11 पाउंड का केक झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के द्वारा काटकर मनाया गया इस अवसर पर झामुमों नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम माननिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के 47 वां जन्म दिन मना रहे है इस से सभी झारखण्ड वाशिओं को आज बहुत ही गर्व की बात है कि आज माननिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व सभी झारखण्ड वाशिओं का कल्याण हो रहा है इस अवसर पर पूर्व कोडरमा विधानसभा प्रत्याशी  रविंद्र शांडिल्य जी जिला उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर महतो जी पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य सत्य देव राय जी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी जी जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष छोटे लाल विश्वकर्मा एवं कांग्रेस कमेटी के कोडरमा के जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू एवं उनकी धर्मपत्नी प्रीति सहाय प्रदेश महिला सचिव झामुमो नगर अध्यक्ष की धर्मपत्नी राजकुमारी देवी विशेष रुप से उपस्थित होकर संकल्प लिया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के माध्यम से झारखंड ...

तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा कार्यलाय मे हुई बैठक

Image
चंदवारा :- प्रखंड फोर लाईन चौक यादव मोटर्स के समीप भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का 11 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। तिरंगा यात्रा तिलैया डैम से शुरू होकर उरवाँ, मदनगुंडी, चंदवारा होते हुए भोंडो तक निकाला जाएगा। तिरंगा यात्रा को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत में प्रभारी व बूथ प्रभारी,सह प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा व संचालन सांसद प्रतिनिधि सह महामंत्री मनोज साव व नन्दकिशोर सोनी ने किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, राम लखन यादव, लक्ष्मण प्रसाद यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमिताभ कुमार सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी,मुन्ना वर्णवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

आजादी का अमृत उत्सव मनाने को लेकर मुखिया ने की बैठक

Image
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के कांटी पंचायत सचिवालय में मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजादी का अमृत उत्सव मनाने और झारखड़ राज्य फसल राहत योजना से पंचायत के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने को लेकर चर्चा किया गया। मुखिया सरस्वती देवी ने सभी पंचायतवासियो से अपने घरों में तिरंग झंडा लगाने का आग्रह किया।साथ ही झारखंड राज्य फसल राहत योजना से कोई भी लाभुक वंचित नहीं हो इसका भी उन्होंने संकल्प किया। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राम लखन यादव,पंचायत समिति सदस्य राज कुमार पांडेय,युवा नेता सुधाकर यादव,उप मुखिया रंजीत कुमार साव,पंचायत सचिव गुकुल यादव,वार्ड सदस्य अजय कुमार यादव,संगीता देवी,अनिता देवी,पिंकी कुमारी,मनोज कुमार यादव,रामदेव पासवान समाजसेवी बोधी पंडित,राजू राम,जानकी यादव,मुरली प्रसाद,डेगलाल प्रसाद,सूरज प्रसाद, विकाश प्रसाद,रंजीत राणा,संदीप पंडित समेत कई लोग मौजूद थे।

चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन में आधार केंद्र का हुवा उद्घाटन

Image
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन में आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन रविवार को किया गया। आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नीतू यादव,उप प्रमुख खुशबू देवी व मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान उप प्रमुख खुशबू देवी ने कहा कि विगत कई वर्षों से पंचायत के विभिन्न प्रज्ञा केंद्र सेंटरों में आधार कार्ड से संबंधित कार्य नहीं हो रहा था। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही था। आधार केंद्र से लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं और अब अपने पंचायत में ही आधार संबंधित सभी कार्य कर सकेंगे पूर्व में आधार संबंधित कार्य हेतु ग्रामीणों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जो अब पंचायत सचिवालय में आधार सुधार केंद्र खुलने से ग्रामीण जनता को लाभ मिलेगा। मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस केंद्र के खुल जाने से लोगों को काफी लाभदायक साबित होगा, अब लोगों को बाहर जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा। आधार से किसी भी तरह के अपडेट जन्मतिथि,मोबाइल नंबर,नाम शुद्धीकरण के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब हमारे पंचायत...

पूर्व विधायक के नेतृत्व मे अंचलाधिकारी से मिले भाजपा कार्यकर्ता

Image
चंदवारा :- पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने  जनसमस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल से की मुलाकात। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आये दिन जमीन संबंधित कई मामले आते है। समस्याओं को प्राथमिकता के तहत त्वरित निष्पादन करें व अच्छा काम करे ताकि आमलोगों के बीच सकरात्मक संदेश जाए। मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मण यादव,प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी,सुरेश यादव,उरवा मुखिया मनोज पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे।

पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न,स्थायी कमिटि का हुवा गठन

Image
चंदवारा :- प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों व सभी विभागों के कर्मियों की एक बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस दौरान स्थायी कमिटि का गठन किया गया। जिसमे वित्त आकषन, योजना व विकास समिति का अध्यक्ष प्रमुख मंजू देवी,महिला शिशु व सामाजिक कल्याण समिति,स्वास्थ्य व शिक्षा समिति का अध्यक्ष उप प्रमुख खुशबू देवी,कृषि उद्योग से उमाशंकर दास,वन व पर्यावरण विभाग से महेंद्र पंडित, संचार उपकरण विभाग से गुंजा कुमारी,सहकारिता विभाग से राम प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में पंचायत के खराब चापाकल का पेयजल विभाग से मरमत्ती की मांग,जल सहिया का गठन,स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के समय 5 बजे तक करने की मांग,कोटवारडीह में जनवितरण प्रणाली की दुकान की मांग,कांटी डैम क्षेत्र में एक एम्बुलेंस की मांग,बेंदी में नया आंगनबाड़ी का प्रस्ताव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,उप प्रमुख खुशबू देवी,सांसद प्रतिनिधि मनोज साव,चंद्रभूषण साव,डॉ विनीत कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान,रेणु देवी,गा...

मुहर्रम को लेकर थाना परिषर में शांति समिति की बैठक का हुवा आयोजन

Image
चंदवारा :- मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर लोगों से अपील की गई। प्रमुख मंजू देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र मे हर पर्व त्यौहार मिलजुल कर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि आप मुहर्रम के इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, प्रशासन आपके साथ है। मौके पर एस आई हरदुगन होरो,ए एस आई रंजीत झा,सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव,विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव,प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा,चंदवारा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास,भोंडो मुखिया कोयल देवी,पंचायत समिति सदस्य उमाशंकर दास,पूर्व प्रमुख लीलावती देवी,महेंद्र यादव,युवा नेता कृष्णा यादव,अजय वर्णवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आई महिला,गंभीर घायल

Image
चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र के चंदवारा पानी टंकी के समीप सोमवार शाम तेज रफ्तार हाइवा की चपेट मे आने से एक महिला की हुई गंभीर घायल। मिली जानकारी के अनुसार हाइवा वाहन संख्या जे एच 09 ए 4936 रेक पॉइंट से स्पंज लेकर महतो आहार की ओर जा रहा था,वही महिला चंदवारा बाजार से बजरंग बली चौक की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। घायल महिला की पहचान दसारो खुर्द निवासी समुद्री देवी के रूप मे हुई है। घटना की सूचना पाकर चंदवारा थाना थाना प्रभारी अनिल सिंह,ए एस आई रामस्वरूप यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। घटना से स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन देखा जाता है कि बड़े वाहनों की लापरवाही से कई हादसे होते है जिसमे कई लोगो की जान चली जाती है। 

जवाहर घाट डैम से अज्ञात युवती शव किया गया बरामद,हत्या कर शव फेके जाने की जताई जा रही आशांका

Image
चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र के जवाहर घाट डैम से पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव पानी में देखा व मामले की जानकारी पुलिस को दी। युवती की हत्या कर शव फेके जाने की आशांका जताई जा रही है। युवती के हाथ और पैर बंधे थे। युवती की उम्र 25 से 30 के बीच है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। सूचना पा कर मौके पर थाना प्रभारी अनिल सिंह,एस आई हरदुगन होरो,ए एस आई रामस्वरूप यादव दल बल के साथ पहुचे। घटनास्थल पर पहुंचकर डैम से शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया व मामले की छानबीन में जुट गई है।