संजीवनी अकादमी में मना जन्माष्टमी महोत्सव
चंदवारा:-प्रखंड के बांझेडीह फोरलेन नंदनगर रोड स्थित संजीवनी अकादमी में गुरुवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया ।बच्चों ने कृष्ण राधा की वेश भूषा धारण कर विद्यालय आए ।जिसमे वर्ग नर्सरी से अमन कुमार,वर्ग यूकेजी से प्रिंस मोदी,वर्ग प्रथम से आदित्य कुमार वर्ग चतुर्थ से सृष्टि कुमारी ने कृष्ण व वर्ग तृतीय की छात्रा अनन्या वर्णवाल व वर्ग पंचम की छात्रा शैल्या कश्यप ने राधा रानी की परिधान में लोगो का मन मोहा। विद्यालय निदेशक संजीव कुमार ने विद्यालय शिक्षकों के साथ राधा रानी की आरती उतारकर जन्माष्टमी पर्व का बच्चों को शुभकामनाएं दीं। श्री कुमार ने बच्चों को भगवान कृष्ण की जन्म की कथा का विस्तार पूर्वक बच्चों को बताते हुए कहा कि धरती पर जब जब पाप अपना पांव पसारने लगता है तब तब भगवान श्री हरी विष्णु धरती पर अवतरित होकर पाप और पापियों का अंत करके धर्म की स्थापना करते हैं।इसी निमित द्वापर युग में अवतरित होकर कंस रूपी पापी का अंत करके धर्म स्थापना करते हैं। मौके पर शिक्षिका निशा कुमारी, विशाखा गुप्ता, देवाशीष कुमार विद्यालय हेड गर्ल खुशी कुमारी ,हेड बॉय पियूष कुमार,विद्यालय कप्तान मन्नू रजक,वाइस कप्तान सनी कुमार ,लकी कुमारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Comments
Post a Comment