बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति
मनीष वर्णवाल
चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम में बिजली का फॉल्ट ठीक करने के दौरान शनिवार को बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार थाम फिडर ब्रेकडाउन था उसी को ठीक करने के दौरान अचानक तार में विद्युत प्रवाहित होने के चलते मिस्त्री को करंट लग गया। खटोर क्रेसर के मालिक के द्वारा सब स्टेशन को सूचना मिली थी की सीताराम नायक उर्फ राजू साव करंट के चपेट में आ गए है। सूचना मिलते ही चंदवारा क्षेत्र के सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को गाड़ी के द्वारा सदर अस्पताल कोडरमा ले गए,जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सीताराम नायक उर्फ राजू साव उम्र लगभग 50 साल पिता स्वर्गीय जोधन साव के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को चंदवारा सब पावर हाउस के समीप रांची पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वही जाम की सूचना पर पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव,बिजली विभाग के एसडीओ बिजय महतो,जेई कृष्ण बालमुचू,थाना प्रभारी अनिल सिंह,
एस आई नवीन होरो पहुचे व लोगो को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। वही पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव की अगुवाई में विभाग व ग्रामीणों की वार्ता हुई जिसमें मृतक के परिजनों को मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित प्राइवेट कंपनी के द्वारा दो लाख रुपए सहायता राशि देने की बात पर सहमति बनी। जिसमे पचास हजार रुपए उनके परिजनों को सौंप दिया गया,शेष राशि को अगले कुछ दिनों में देने की बात कही गयी। पाँच लाख के इन्सुरेंस का लाभ व इएसआईसी के तहत पेंशन योजना का लाभ उनके परिजनों को दिया जाएगा। पूर्व विधायक ने अधीक्षण अभियंता कोडरमा को पुरनाडीह पावर सब स्टेशन मे प्रशिक्षित लोगों को ही रखने कि सलाह दी व कहा कि आज अगर पुरनाडीह पावर सबस्टेशन प्रशिक्षित लोग रहते हैं तो इस तरह की घटना नही घटती। बताते चले कि विभागीय लापरवाही से आये दिन हादसा होना आम बात हो गया है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं हुई है जिसमे कई घरों का चिराग बुझ गया है। बहरहाल इस घटना में भी विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने उजागर हुई है। कार्य कर रहा कर्मचारी को करंट लग जा ना कहीं ना कहीं शट डाउन लेने वाला और देने वाला कर्मचारी की बड़ी चूक है। सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग का दैनिक भत्ता कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर उनकी ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है। बिना सुरक्षा किट मुहैया कराये उनसे काम करवाया जाता है जिससे वे इस तरह के घटना के शिकार हो जाते है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव,विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव,पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव,चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा, चंदवारा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका राणा,प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी,भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सिंह,अशोक सिंह,आरागारो के पूर्व मुखिया महेंद्र यादव,मिथलेश रजक,
कृष्णा यादव,सुखदेव राणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment