आजादी का अमृत उत्सव मनाने को लेकर मुखिया ने की बैठक

चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के कांटी पंचायत सचिवालय में मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजादी का अमृत उत्सव मनाने और झारखड़ राज्य फसल राहत योजना से पंचायत के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने को लेकर चर्चा किया गया। मुखिया सरस्वती देवी ने सभी पंचायतवासियो से अपने घरों में तिरंग झंडा लगाने का आग्रह किया।साथ ही झारखंड राज्य फसल राहत योजना से कोई भी लाभुक वंचित नहीं हो इसका भी उन्होंने संकल्प किया। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राम लखन यादव,पंचायत समिति सदस्य राज कुमार पांडेय,युवा नेता सुधाकर यादव,उप मुखिया रंजीत कुमार साव,पंचायत सचिव गुकुल यादव,वार्ड सदस्य अजय कुमार यादव,संगीता देवी,अनिता देवी,पिंकी कुमारी,मनोज कुमार यादव,रामदेव पासवान समाजसेवी बोधी पंडित,राजू राम,जानकी यादव,मुरली प्रसाद,डेगलाल प्रसाद,सूरज प्रसाद, विकाश प्रसाद,रंजीत राणा,संदीप पंडित समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित