मुहर्रम के अवसर पर जलसा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंदवारा:- चंदवारा प्रखंड के चन्दवारा पूर्वी पंचायत के आजाद मुहल्ला में मोहर्रम के अवसर पर जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरुण साहु एंव विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव, संजय दास ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता समाजसेवी मो सफदर एवं संचालन झामुमो संयुक्त सचिव मोहम्मद कुदुस ने किया। इस जलसा कार्यक्रम मे मुनव्वर हुसैन दिल्ली और शायरी इस्लाम सना उल्ला जमामी, जिगर सौदा एकराम तशरीफ़ लाए थे। इस जलसा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना मुनव्वर हुसैन ने कहा कि कुरान पूरी दुनिया के लिए नाजिल किया गया वही प्यारे नबी हजरत मोहम्मद मोहम्मद मुस्तफा सल्ला के लिए रहमतुल आलैमिन बनाकर भेजे गए। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन का मजहब है दुनिया व आखिरत में कामयाबी के लिए नबी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। मौके पर मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शौकत, मो अमानत, मो इशाक, मो नईम, मो मुस्लिम, मो जसीम ,मो ताहिर, मो फिरोज ,मो जलील समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित