पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न,स्थायी कमिटि का हुवा गठन

चंदवारा :- प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों व सभी विभागों के कर्मियों की एक बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस दौरान स्थायी कमिटि का गठन किया गया। जिसमे वित्त आकषन,
योजना व विकास समिति का अध्यक्ष प्रमुख मंजू देवी,महिला शिशु व सामाजिक कल्याण समिति,स्वास्थ्य व शिक्षा समिति का अध्यक्ष उप प्रमुख खुशबू देवी,कृषि उद्योग से उमाशंकर दास,वन व पर्यावरण विभाग से महेंद्र पंडित, संचार उपकरण विभाग से गुंजा कुमारी,सहकारिता विभाग से राम प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में पंचायत के खराब चापाकल का पेयजल विभाग से मरमत्ती की मांग,जल सहिया का गठन,स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के समय 5 बजे तक करने की मांग,कोटवारडीह में जनवितरण प्रणाली की दुकान की मांग,कांटी डैम क्षेत्र में एक एम्बुलेंस की मांग,बेंदी में नया आंगनबाड़ी का प्रस्ताव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,उप प्रमुख खुशबू देवी,सांसद प्रतिनिधि मनोज साव,चंद्रभूषण साव,डॉ विनीत कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान,रेणु देवी,गायत्री देवी,उषा कुमारी,अनिता देवी,,मनरेगा बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव,बीपीओ जुलिटा मिंज,थाम मुखिया पुष्पा देवी,चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा,उरवा मुखिया मनोज पासवान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित