चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन में आधार केंद्र का हुवा उद्घाटन
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन में आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन रविवार को किया गया। आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नीतू यादव,उप प्रमुख खुशबू देवी व मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान उप प्रमुख खुशबू देवी ने कहा कि विगत कई वर्षों से पंचायत के विभिन्न प्रज्ञा केंद्र सेंटरों में आधार कार्ड से संबंधित कार्य नहीं हो रहा था। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही था। आधार केंद्र से लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं और अब अपने पंचायत में ही आधार संबंधित सभी कार्य कर सकेंगे पूर्व में आधार संबंधित कार्य हेतु ग्रामीणों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जो अब पंचायत सचिवालय में आधार सुधार केंद्र खुलने से ग्रामीण जनता को लाभ मिलेगा। मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस केंद्र के खुल जाने से लोगों को काफी लाभदायक साबित होगा, अब लोगों को बाहर जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा। आधार से किसी भी तरह के अपडेट जन्मतिथि,मोबाइल नंबर,नाम शुद्धीकरण के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब हमारे पंचायत में ही आधार पंजीकरण केंद्र का उपलब्ध हो गया है। अब यह सुविधा अपने पंचायत में ही मिलेगा। केंद्र प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। पंचायत भवन में आधार केंद्र खुल जाने से गांव के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। मौके पर प्रज्ञा केंद्र संचालक मुकेश कुमार,उप मुखिया बसन्ती देवी,वार्ड सदय नीतू शर्मा,बबलू कुमार रजक,रतन पासवान,कुंदन कुमार,संजय राही,संदीप कुमार,खूबलाल यादव,सलाउद्दीन खान,
मो इरफान,श्रीकांत पांडेय,रामचंद्र राम,शंकर साव,
रविन्द्र साव समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment