जवाहर घाट डैम से अज्ञात युवती शव किया गया बरामद,हत्या कर शव फेके जाने की जताई जा रही आशांका

चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र के जवाहर घाट डैम से पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव पानी में देखा व मामले की जानकारी पुलिस को दी। युवती की हत्या कर शव फेके जाने की आशांका जताई जा रही है। युवती के हाथ और पैर बंधे थे। युवती की उम्र 25 से 30 के बीच है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। सूचना पा कर मौके पर थाना प्रभारी अनिल सिंह,एस आई हरदुगन होरो,ए एस आई रामस्वरूप यादव दल बल के साथ पहुचे। घटनास्थल पर पहुंचकर डैम से शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया व मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित