Posts

Showing posts from November, 2022

1932 खतियान लागू की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली

Image
चंदवारा :- झारखंड सरकार द्वारा स्‍थानीयता के लिये 1932 खतियान लागू की खुशी में सोमवार को चंदवारा प्रखंड के उरवा में  झामुमो प्रखंड सचिव मो एनामुल के नेतृत्व में   गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गयी जो उरवा क्षेत्र भर्मण कर उरवा चौक पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गयी है। रैली में शामिल कार्यकर्ता झामुमो जिंदाबाद, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद,सीएम हेमंत सोरेन जिंदाबाद, विधायक उमाशंकर अकेला जिंदाबाद के नारा लगा रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो एनामुल व संचालन राजेन्द्र चौधरी ने किया। इस दौरान झामुमो के प्रखंड सचिव मो एनामुल ने कहा कि राज्य सरकार ने 1932 का खतियान लागू कर स्थानीय लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है।  सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्‍य और ऐतिहासिक है। हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा झारखंडियों के हित में फैसला लेती है। हेमंत सरकार ने जनता से किया गया वादा को पूरा करने का काम किया है। मौके मो  इबरार,मो अनवर,बीरेंद्र पासवान, मनोज पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे।

सतगावाँ: मीरगंज पंचायत के झरगांव में एक सप्ताह के अंदर 3 मासूम बच्चे की मौत

Image
कोडरमा/ सतगावाँ जिले के सतगावाँ के मीरगंज पंचायत के झरगांव में एक सप्ताह के अंदर 3 मासूम बच्चे की मौत होने की बात सामने आई है जिसको लेकर स्थानीय समाजसेवी मनोज भगत ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कोडरमा डीसी, डीडीसी को टीयूटर के माध्यम से टीयूट कर कहा कि यहां एक  अनजान बिमारी से एक सप्ताह में यहाँ तीन बच्चों की मौत अनजान बीमारी से हो गई। आप से आग्रह है संज्ञान लेते हुए एक मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने की कृपा की जाए. श्री भगत ने इस बाबत इसकी जानकारी सोशल मीडिया में देने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया सोशल मीडिया में करने लगे हैं बहरहाल 1 सप्ताह में 3 बच्चे की मौत से हड़कंप की स्थिति है. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मौत कैसे हो रही है. मंगलवार को इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय सेविका ने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड प्रशासन को दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची. विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं बच्चों में चमकी बुखार जैसा लक्षण तो नहीं. उल्टी, झाग, बेहोश और फिर मौत लोगों की मानें तो हल्का बुखार ...

कई बिन्दुओ पर सकारात्मक पहल के बाद ग्रामीणों का धरना 7वे दिन समाप्त

Image
चंदवारा :- प्रखंड के बाड़ी दिग्थु में शिवम आयरन स्पंज फैक्ट्री संचालित है। इस फैक्ट्री के धुंवे से आसपास के गांव के लोग प्रभावित हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने कई बार इसमे सुधार को लेकर अपनी आवाज उठाई लेकिन कोई सफलता नही मिली। अंततः सभी ने अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया और  महतो अहरा से भोण्डों मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। धरने के 7वे दिन मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में फैक्ट्री के प्रतिनिधि व ग्रामीणों से कई मुद्दों पर वार्ता हुई जिसके बाद धरना समाप्त करवा दिया गया।  क्या कहते है ग्रामीण इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे थे। उनका कहना है कि फैक्ट्री से उनके खेतों को नुकसान हो रहा है और ज़मीन बंजर हो रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं। वहीं बिमारी भी फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धुएं के कण से ग्रामीणों को घरों में रहना दुश्वार हो गया है।  मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में वार्ता सफल हुई ओर धरना को समाप्त कर दिया गया। मौके पर प्रखंड वि...

ट्रैक्टर के रोटावेर हल में फसा युवक, घटनास्थल पर ही हुई मौत

चंदवारा: चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी पंचायत अंतर्गत करौजिया गाँव में बुधवार देर शाम ट्रैक्टर से हल चलाने के दौरान रोटावेर हल में फस जाने से कटकर एक युवक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत। मृतक युवक की पहचान संजीत यादव पिता दशरथ यादव उम्र लगभग 16 वर्ष ग्राम करौंजिया थाना चंदवारा के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक उसी गांव के ब्रह्मदेव यादव के ट्रैक्टर से अपने आलू के खेत में ट्रेक्टर मे रोटावेर हल चला रहा था। हल चलाने के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेर का नट ढीला हो जाने के कारण युवक चलते हुए रोटावेर हल में नट को टाइट कर ट्रैक्टर में चढ़ने के दौरान पैर फंस जाने से युवक का कटकर मौत हो गया। अंधेरा होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दिया ओर रोटावेर हाल में फंसने के बाद युवक को काफी दूर खेत में घसीटता रहा।