1932 खतियान लागू की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली

चंदवारा :- झारखंड सरकार द्वारा स्‍थानीयता के लिये 1932 खतियान लागू की खुशी में सोमवार को चंदवारा प्रखंड के उरवा में  झामुमो प्रखंड सचिव मो एनामुल के नेतृत्व में  
गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गयी जो उरवा क्षेत्र भर्मण कर उरवा चौक पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गयी है। रैली में शामिल कार्यकर्ता झामुमो जिंदाबाद, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद,सीएम हेमंत सोरेन जिंदाबाद, विधायक उमाशंकर अकेला जिंदाबाद के नारा लगा रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो एनामुल व संचालन राजेन्द्र चौधरी ने किया। इस दौरान झामुमो के प्रखंड सचिव मो एनामुल ने कहा कि राज्य सरकार ने 1932 का खतियान लागू कर स्थानीय लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है।  सरकार द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्‍य और ऐतिहासिक है। हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा झारखंडियों के हित में फैसला लेती है। हेमंत सरकार ने जनता से किया गया वादा को पूरा करने का काम किया है। मौके मो  इबरार,मो अनवर,बीरेंद्र पासवान, मनोज पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित