सतगावाँ: मीरगंज पंचायत के झरगांव में एक सप्ताह के अंदर 3 मासूम बच्चे की मौत

कोडरमा/ सतगावाँ जिले के सतगावाँ के मीरगंज पंचायत के झरगांव में एक सप्ताह के अंदर 3 मासूम बच्चे की मौत होने की बात सामने आई है जिसको लेकर स्थानीय समाजसेवी मनोज भगत ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कोडरमा डीसी, डीडीसी को टीयूटर के माध्यम से टीयूट कर कहा कि यहां एक 
अनजान बिमारी से एक सप्ताह में यहाँ तीन बच्चों की मौत अनजान बीमारी से हो गई। आप से आग्रह है संज्ञान लेते हुए एक मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने की कृपा की जाए. श्री भगत ने इस बाबत इसकी जानकारी सोशल मीडिया में देने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया सोशल मीडिया में करने लगे हैं बहरहाल 1 सप्ताह में 3 बच्चे की मौत से हड़कंप की स्थिति है. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मौत कैसे हो रही है. मंगलवार को इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय सेविका ने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड प्रशासन को दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची. विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं बच्चों में चमकी बुखार जैसा लक्षण तो नहीं.
उल्टी, झाग, बेहोश और फिर मौत
लोगों की मानें तो हल्का बुखार के साथ मौत से पहले बच्चों को दो-तीन बार उल्टी होती है. इसके बाद मुंह से झाग आते ही बच्चा बेहोश हो जाता है और फिर मौत हो जा रही है. चार नवंबर को जहां दो बच्चों की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को एक बच्ची की मौत इसी तरह हो गई. लगातार तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे मामले की जानकारी स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा देवी ने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव को दी. जानकारी सामने आई है कि चार नवंबर को वर्षा कुमारी (4 वर्ष) पिता साजन भुइयां व नंदनी कुमारी (3 वर्ष) पिता रामधनी भुइयां की मौत हो गई थी. आठ नवंबर को प्रीति कुमारी (3 वर्ष) पिता राजेश भुइयां की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इसकी तवियत एक सप्ताह से खराब था जिसका इलाज नवादा में हो रहा था.

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित