ट्रैक्टर के रोटावेर हल में फसा युवक, घटनास्थल पर ही हुई मौत

चंदवारा: चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी पंचायत अंतर्गत करौजिया गाँव में बुधवार देर शाम ट्रैक्टर से हल चलाने के दौरान रोटावेर हल में फस जाने से कटकर एक युवक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत। मृतक युवक की पहचान संजीत यादव पिता दशरथ यादव उम्र लगभग 16 वर्ष ग्राम करौंजिया थाना चंदवारा के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक उसी गांव के ब्रह्मदेव यादव के ट्रैक्टर से अपने आलू के खेत में ट्रेक्टर मे रोटावेर हल चला रहा था। हल चलाने के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेर का नट ढीला हो जाने के कारण युवक चलते हुए रोटावेर हल में नट को टाइट कर ट्रैक्टर में चढ़ने के दौरान पैर फंस जाने से युवक का कटकर मौत हो गया।
अंधेरा होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दिया ओर रोटावेर हाल में फंसने के बाद युवक को काफी दूर खेत में घसीटता रहा।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित