कई बिन्दुओ पर सकारात्मक पहल के बाद ग्रामीणों का धरना 7वे दिन समाप्त



चंदवारा :- प्रखंड के बाड़ी दिग्थु में शिवम आयरन स्पंज फैक्ट्री संचालित है। इस फैक्ट्री के धुंवे से आसपास के गांव के लोग प्रभावित हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने कई बार इसमे सुधार को लेकर अपनी आवाज उठाई लेकिन कोई सफलता नही मिली। अंततः सभी ने अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया और 
महतो अहरा से भोण्डों मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। धरने के 7वे दिन मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में फैक्ट्री के प्रतिनिधि व ग्रामीणों से कई मुद्दों पर वार्ता हुई जिसके बाद धरना समाप्त करवा दिया गया। 

क्या कहते है ग्रामीण
इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे थे। उनका कहना है कि फैक्ट्री से उनके खेतों को नुकसान हो रहा है और ज़मीन बंजर हो रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं। वहीं बिमारी भी फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धुएं के कण से ग्रामीणों को घरों में रहना दुश्वार हो गया है।  मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में वार्ता सफल हुई ओर धरना को समाप्त कर दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा दुगडुग,तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि बासुदेव यादव,पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव,रामप्रसाद यादव,उमेश यादव,
नन्दलाल यादव,सहदेव यादव,राजू यादव,चमन यादव,
राजू पासवान, लक्ष्मण यादव,मंटू यादव,सुनील यादव,दीपक यादव,अनिल कुमार यादव,केदार यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित