सबकी योजना,सबकी विकास कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुवा आयोजन



चंदवारा :- प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर प्रशिक्षक मनरेगा बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव,जीपीएस सत्यजीत हिमवान,ब्लॉक कोर्डिनेटर शशि कुमार यादव,बीपीएम टेकलाल कुमार मौजूद रहे। इस दौरान प्रशिक्षको के द्वारा जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया,वार्ड सदस्य,जेएसएलपीएस के सखी मंडल, मनरेगा मेट  आदि को सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। मनरेगा के बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव के द्वारा मनरेगा के बारे में प्रशिक्षण दी गई जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से हम योजना का चयन करेंगे, किस प्रकार से योजना को धरातल में लाने का प्रयास करेंगे इन सभी बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जीपीएस सत्यजीत हिमवान ने कहा कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का काम ग्रामीणों को जागरुक करना और उन्हे सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे ग्राम सभा तक लाना भी है ताकि गांव के लोग ग्राम सभा में आएं और ग्राम सभा मजबूत हो।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित