मातम में बदला जश्न का माहौल,डीजे वाहन के चपेट में आने से 3 युवकों की हुई मौत


चंदवारा :- डैम ओपी क्षेत्र के बड़की धमराय में शनिवार देर शाम डीजे लदे पिकअप वाहन के अनियंत्रित होने से दो युवकों की मौके पर ही हुई मौत। बताया जाता है कि कांको के कुछ युवक पिकअप वाहन में डीजे बजाकर बीते वर्ष का जश्न मनाते हुवे डैम से अपने घर कांको जा रहे थे। बड़की धमराय पहुचते ही पिकअप वाहन गड्ढे में पड़कर अनियंत्रित होकर पलट गया व वाहन में लदा जनरेटर गिर गया व जनरेटर के चपेट में आने से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी। मृतको की पहचान विजय यादव पिता बासुदेव यादव उम्र 21 वर्ष,रंजन यादव पिता स्वरी यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम कांको के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान एक ओर युवक कुरमीडीह निवासी प्रेम कुमार यादव उम्र 17 केदार यादव की मौत हो गयी। वही वाहन चालक कांको निवासी कोशिल साव उम्र 20 पिता ईश्वर साव घायल है। 

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित