होटल विराट इन का हुवा उद्घाटन

चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के जामुखांडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे लाइन होटल विराट इन का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया व होटल संचालक को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुवे बेहतर तरीके से संचालन करने को कहा। संचालक बिंदेश्वर विराट, विकास यादव, सहयोगी नीतीश यादव ने अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया। जीप अध्यक्ष ने कहा कि होटल खुलने से राहगीरों को आसानी से भोजन मिलेगा व डैम का ताज मछली खाने का आनंद मिलेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि उरवां में झींगा मछली व ताजा मछली फेमस है । इस कड़ी में एक और होटल खुलने से लोगों को स्वादिष्ठ भोजन के साथ ताजा मछली खाने को मिलेगा। होटल संचालक बिंदेश्वर विराट ने कहा कि होटल में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार किया जाता है। ग्राहकों के लिए वेज और नाॅन वेज भोजन की व्यवस्था की गई है। खाने के शौकीन एवं लजीज खाने वाले लोग एक बार जरूर आए वं सेवा का मौका दे। मौके पर जीप प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान,विकाश कुमार दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित