केसीसी ऋण वितरण हेतु मेगा केसीसी कैंप का हुवा आयोजन
चंदवारा :- प्रखंड मुख्यालय स्थित संस्कृतिक भवन में गुरुवार को मेगा केसीसी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख मंजू देवी ने कहा की किसानों को खेती के लिए आसान दर पर ऋण उपलब्ध हो जाए इसलिए प्रखंड में मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। किसानों को खेती करने में पैसे की कमी महसूस नहीं होगी। किसानों को खेती के लिए बीज और अन्य सामग्री खरीदने के लिए समय पर ऋण मिलेगा। अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा कि
किसानों के लिए केसीसी वरदान साबित हुआ है जिससे उनकी राह आसान हो गयी। योग्य किसान इसका योजना का लाभ ले। मौके पर प्रमुख मंजू देवी,अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल,
चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा, खांडी मुखिया असगर अंसारी,बैंक ऑफ इंडिया चंदवारा शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक चंदवारा शाखा प्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक ढाब शाखा प्रबंधक,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, चंदवारा प्रभारी तकनीकी प्रबंधक,चंदवारा जन सेवक,किसान मित्र,जेएसएलपीएस से बीआरपी, सीसी उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment