मुखिया ने धोती व साड़ी का किया वितरण
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड अंतर्गत चंदवारा पश्चिमी पंचायत के डीलर तुलसी महिला मंडल की पीडीएस दुकान में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत साड़ी, धोती और लुंगी लाभुक कार्ड धारियों को दिया गया। पंचायत के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने लाभुकों के बीच साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया। इस दौरान मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत के विकास और पंचायत वासियों के बीच सामाजिक समरसता कायम करना उनका उद्देश्य है। मौके पर डीलर सावित्री देवी,एनका देवी,महेश साव,हीरामन साव,
कुंदन पासवान,पीयूष पांडे,उपेंद्र पासवान,श्री कांत पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment