अवैध संचालित आरा मिल किया गया ध्वस्त
मरकच्चो :- नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मसमोहना असनाबाद में वन प्रमंडल सूरज कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर वर्षो से चल रहे अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया गया। वही आरा मिल संचालक प्रकाश साव पिता त्रिवेणी राम ग्राम मसमोहना टोला बराडीह थाना नवलशाही निवासी के घर से आरा मिल का पूरा सेट जनरेटर बैंड चक्का सहित ब्लेड प्लेट चार बोटा यूकीलिप्टस व उमेश राणा पिता जनक राणा एवं अन्य दो व्यक्ति के अवैध संचालित आरा मिल को ध्वस्त करते हुए बैंड ब्लेड एवं शीशम का दो यूकेलिप्टस एक बोटा जप्त किया गया। दोनों जगह से कुंडी एवं चिरान पटरा जब्त किया गया। गठित टीम में शामिल वन क्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार,ललन किशोर ,प्रभारी वनपाल पीयूष प्रभाकर,राजेश यादव,रविकांत यादव,प्रवीण कुमार, इस्लाम अंसारी,अमरेंद्र कुमार एवं वनरक्षी अजीत जायसवाल व एसआई रामचंद्र लांगुरी व पुलिस बल के जवान शामिल थे

Comments
Post a Comment