मंदिर के पुजारी द्वारा मनमानी कर बनाये जा रहे नए नियम



चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड का आस्था का केंद्र दो मोहानी धाम में नए नियमों बना कर श्रद्धालुओं को किया जा रहा है परेशान। अकसर देखा जाता है की जहाँ लोगो का आकर्षण बढ़ जाता है वहां मनमानी शुरू कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ हाल चंदवारा प्रखंड के दोमोहानी धाम पुतो का है। यहां के मुख्य पुजारी के द्वारा नए नियमो को बना कर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जाता है। बताते चले कि यहां आने वाले पुरुष श्रद्धालुओं को बगैर धोती या गमछा के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जींस या पैंट पहनकर आने पर पूजा नही करने दिया जाता है।
मंदिर तन और मन की शुद्धि और शांति के लिए होते हैं तो इन कपड़ो पर पाबंदी क्यो ? ऐसे में सवाल है कि क्या इसकी सूचना पूर्व में नही देनी चाहिए थी ? अचानक से इस तरह नए नियमों को बना कर लोगो को परेशान करना कहाँ तक सही है ? बताते चले कि झारखंड के कई बड़े मंदिरो में इस तरह का कोई नियम नही है फिर यहां ऐसा क्यो ? वही कुछ लोगो का कहना है कि मंदिर के मुख्य पुजारी सुगेश्वर पंडित ही वहाँ के महामहिम है बगैर किसी की सहमति के उन्ही के आदेश से सारे नियम बनाये जाते है। 

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित