रक्तवीर सेवा संघ द्वारा कुल तीन मरीजों को प्रदान करवाया गया निशुल्क रक्त
कोडरमा। रक्तवीर सेवा संघ के संस्थापक राम वर्णवाल द्वारा स्थान के प्रमुख सहयोगी अभिषेक सिंह ने कहा कि आप जैसे रक्त दाताओं के वजह से ही हम जैसे समाजसेवियों का मनोबल हमेशा बढ़ता रहता है। आपने स्वैच्छिक रक्तदान करके किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहयोग किया है, इसके लिए हम आपके आभारी हैं।आकाश कुमार और शिवम सिंह ने यह भी कहा की हमारे संस्था जल्दी ही रक्तदान शिविर का आयोजन एवं में भी हम रक्तदान संस्थान हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग अवश्य करेंगे, साथ ही साथ हम अपने साथियों से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे कि संस्थान के माध्यम से जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सके। रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत संस्था के सदस्य संजीव सिंह जी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में संस्थान द्वारा जिला चिकित्सालय कोडरमा के सदर अस्पताल मेडिकल वार्ड में भर्ती कुल तीन मरीजों क्रमशः चिंता देवी उम्र 60 वर्ष निवासी दूधी माटी कोडरमा जो एनीमिक है उनके लिए B पॉजिटिव प्रवीण वर्णवाल ने रक्तदान किया , गीता देवी उम्र 60 वर्ष निवासी मसनोडीह कोडरमा एनीमिया की मरीज है इनके लिए नीलम प्रिया ने 0 पॉजिटिव रक्त दान किया तथा कौशल्या देवी उम्र 35 वर्ष जो एनीमिया के मरीज हैं इनके लिए श्री सनी क्लासेस में कार्यत इंग्लिश के शिक्षक है आकाश कुमार ने तीसरी बार A पॉजिटिव रक्तदान करके सभी के उपचार हेतु एक एक यूनिट रक्त संस्थान के माध्यम से शल्य चिकित्सा के लिए निरूशुल्क उपलब्ध करवाया गया । परिजनों ने संस्थान टीम का आभार व्यक्त किया। आज के इस मौके पर राम वर्णवाल, अनंत कुमार, अशोक सिंह, प्रवीण कुमार, श्री सनी क्लासेस के अकाश कुमार, नीलम प्रिया, प्रवीण वर्णवाल , अभिषेक मंडल , दीपक रोशन आदि लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment