पौधा रोपो पानी रोको अभियान के तहत मुखिया ने किया पौधरोपण
चंदवारा :- प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत में पौधा रोपो पानी रोको अभियान के तहत ग्राम चिलोडीह मे चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुआशवाहा के द्वारा सलाउद्दीन खान के जमीन पर आम सागवान,अमरूद का पेड़ लागया गया। मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस योजना से जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों से गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में ही रोकने में सफल होंगे। वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल को रिचार्ज करने में सफल हो सकेंगे। मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,बीएफटी हदीस अंसारी,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोइज खान,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि तुलसी दास,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बंटी कुमार कुशवाहा,वॉर्ड सदस्य प्रतिनिधि नंदू शर्मा,सरफुल खान,सदाम खान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment