मुखिया ने बच्चो के बीच पुस्तक का किया वितरण
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के मध्य विद्यालय कांटी में
गुरुवार को विद्यालय के बच्चो के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कांटी मुखिया सरस्वती देवी,पंचायत समिति सदस्य राजकुमार पाण्डेय,सांसद प्रतिनिधि रामलखन यादव मौजूद रहे। मुखिया सरस्वती देवी ने बच्चो को पुस्तक वितरण करने के पश्चात कहा कि पंचायत का विकास अच्छी शिक्षा से ही हो सकता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और शिक्षित बनाएं। उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिए। मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह,उप मुखिया रंजीत कुमार साव,विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रिंकी देवी, उपाध्यक्ष अवध किशोर यादव,राजेश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments
Post a Comment