पौधा रोपो पानी रोको’ अभियान के तहत अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पौधा रोपण

चंदवारा :- अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा गुरुवार को भोंडो पंचायत के स्वावलंबी ग्राम रेघवाटॉड में ‘पौधा रोपो पानी रोको’ अभियान  के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा पौधा रोपण कर लाभुकों से बात कर पौधा रोपण का लाभ लेने एवं अन्य ग्रामीणों को सरकारी योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को निश्चित ही इस प्रयास से सीधा लाभ मिलेगा. हम अपने गांव और अपने श्रम से आत्मनिर्भर जीवन की ओर कदम बढ़ायेंगे। मनरेगा के तहत संचालित इन योजनाओं का उद्देश्य वर्षा जल के बहाव को कम करना, वर्षा जल का संचय, जमीन में नमी की मात्रा बढ़ाना व फलदार वृक्षारोपण आदि को धरातल पर सही रूप में उतारना है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव,विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह,जिप सदस्य नीतू यादव,पंचायत समिति सदस्य गायत्री कुमारी, उषा कुमारी,मुखिया कोयल देवी,लक्ष्मण यादव,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,जेएसएलपीएस कर्मी वं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित