चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

चंदवारा :- बुधवार को चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन मे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक वीक सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने किया। इस दौरान सर्वजन पेंशन,केसीसी पौधारोपण पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान मुखिया संतोष कुशवाहा ने ग्रामीणों से पनसोखा निर्माण कर जल संरक्षण करने पर जोर देने को कहा। भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल संरक्षण कर जल बचाना है। कई जगहों पर जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ ही रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिये जरूरी पानी के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरुरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहें हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिये। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को बढ़ावा देना चाहिये। मौके पर पंचायत सचिव मुकेश कुमार,
बीएलओ अजित यादव,मनोज राणा,उपमुखिया बसन्ती देवी,रत्न पासवान, मालती देवी,राखी देवी,नंन्दू शर्मा,शशिबाला भारती,बबलू कुमार,शारदा देवी,तुलसी दास,तरन्नुम खातून,बंटी कुमार,सलाउद्दीन खान,पीयूष पांडेय,अमित पांडेय,चिंतामणि देवी,ज्योत्स्ना, रामदुलारी देवी,गीता देवी,समेत कई लोग मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित