नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा से मिली चंदवारा पूर्वी पंचायत की उपमुखिया, किया सम्मानित
चन्दवारा :- चन्दवारा पूर्वी पंचायत के उप मुखिया अनीता देवी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा वर्षा कुमारी के आवास पर पहुँच कर अपने सौजन्य से उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं पिपराडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार भी मौके पे उपस्थित होकर छात्रा को शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया. उप मुखिया अनीता देवी ने कहा की ये गर्व का विषय है की अपने मुहल्ले नन्दनगर की छात्रा ने अपने हीं मुहल्ले में अवस्थीत संजीवनी अकादमी के कोचिंग में पार्ट टाइम कोचिंग कर निदेशक संजीव सर के कुशल निर्देशन में सफलता हासिल की है. आज कल बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं. वहीं मौके पे समाजसेवी द्वारिका यादव ने कहा की बेटी वर्षा ने अपने जे एन वी में उत्तीर्ण होकर अपने गुरुजनो, माता -पिता का मान बढ़ाया है वहीं और छात्रों के लिए प्रेरणा बनी है। मौके पर संजीवनी अकादमी के निदेशक संजीव कुमार समेत छात्रा के माता पिता व परिजन उपस्थित थे.

Comments
Post a Comment