प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुवा आयोजन


चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारोंजिया में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूल के बच्चो के समूहों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में भरपूर उत्साह दिखा। सभी बच्चों ने अपने जोश का प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि चंदवारा प्रमुख मंजू देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव मौजूद रहे। इस दौरान प्रमुख मंजू देवी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। फुटबॉल के खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि खेल से सिर्फ शरीर को फायदा नहीं मिलता बल्कि खेल हमे अनुशासन भी सिखाता है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी,मुखिया रामदेव यादव,पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पंडित,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,बीपीओ जुलिता मिंज,बीआरपी बालेश्वर यादव,पंकज कुमार,शिक्षक दिलीप वर्णवाल,अरविंद कुमार,कुमुकला राजू,प्रदीप कुमार,अभय नारायण सिंह,मनोज कुमार रवानी,मनोज कुमार पांडेय,सुनीता कुमारी,चन्दा देवी,मंजू कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित