अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय बैठक का हुवा आयोजन
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझलाडीह में दिलीप कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चंदवारा इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 13 जुलाई को कोडरमा जिला मुख्यालय में आयोजित विभागीय रवैए के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए विशेष तौर पर चर्चा की गई वं रणनीति तैयार किया गया। साथ ही प्रखंड संसाधन केंद्र चंदवारा के कुछ कर्मचारियों के द्वारा शिक्षकों के प्रति किए गए रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों से आकस्मिक अवकाश लेकर शामिल होने का आग्रह किया गया। इस बैठक का संचालन संचालन प्रखंड सचिव कृमू कला राजू ने किया ।इस बैठक में महेंद्र प्रसाद ,संजय कुमार सुमन, माधव कुमार ,रणवीर कुमार, कन्हाई रजक ,केशव पाठक, शिव शंकर मोदी, अरविंद कुमार, सूरज सौरव ,सतीश कुमार सिन्हा, नागेंद्र कुमार पांडेय, गणेशवर राम ,मदन राम, अमित कुमार पाठक आदि शिक्षक शामिल हुए।

Comments
Post a Comment