बकरीद को लेकर निकला फ्लैग मार्च

*
चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र में बकरीद को शांतिपूर्वक व सौहा‌र्द्र के साथ त्योहार संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च थाना प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च निकाल लोगों में विश्वास पैदा किया जा रहा है कि हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे। उपद्रवी तत्वों तथा असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की नजर है। मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सावन खाडिया,एस आई हरगुंगन होरो,नवीन होरो,हरेराम प्रसाद,रामस्वरूप यादव के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी शामिल थे व कतारबद्ध होकर पैदल चल रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित