दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंची केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, अविलंब मिले मुआवजा, डैम पर हों पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध
कोडरमा : जिले के मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम में हुई नाव दुर्घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर पाकर केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को गिरिडीह जिले के खेतों गांव पहुंची। केन्द्रीय मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और हमेशा उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र उनका परिवार है और पूरे क्षेत्र के लोग उनके परिजन| आज जब मेरे परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है तो मैं दूर कैसे रह सकती थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जिम्मेवार पदाधिकारियों से इस मसले पर लगातार बात हो रही है। मृतकों के परिजनों को यथाशीघ्र यथोचित मुआवजा देने की मांग की गयी है। साथ ही, पंचखेरो डैम सहित ऐसे सभी जलाशयों पर, जहां पर्यटन और नौकायन की संभावना है या राज्य सरकार की ऐसी कोई योजना है, प्रशिक्षित गोताखोरों-लाइफ गार्ड की अनिवार्य रूप से तैनाती हो। इसके अलावा ऐसे हर जलाशय पर लाइफ बोट, लाइफ जैकेट आदि प्रतिरक्षक उपकरणों–सामग्रियों का इंतजाम अनिवार्य रूप से हो। मौके पर कोडरमा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Comments
Post a Comment