वृक्ष मित्र अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारोंजिया में किया गया पौधरोपण

चंदवारा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोडरमा के द्वारा वृक्ष मित्र अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारोंजिया में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख मंजू देवी व उपप्रमुख खुशबू देवी मौजूद रही। इस दौरान विद्यालय परिषर में फलदार व छायादार पौधा लगाया गया व उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख मंजू देवी ने कहा कि वनों के क्षेत्र में कमी आना तथा अनियमित कटाई पर्यावरण को असन्तुलित करने का प्रमुख कारण है। पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का अंग है, परंतु लोग अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संसाधनों के दोहन की प्रवृत्ति ने पर्यावरण संकट की नई चुनौती को जन्म दिया है। छोटे-छोटे प्रयास करके भी पर्यावरण को ठीक रखा जा सकता है। उपप्रमुख खुशबू देवी ने कहा कि अंधाधुंध जंगलों की कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है अत: खेती, वन तथा जंगलों का योग्य तरीके से रखरखाव करे।  पौधे लगाने के साथ उनकी विधिवत देखभाल करे। मौके पर चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा,पूर्व प्रमुख लीलावती देवी,प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी,उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव,सुजीत नायक,मनोज राणा,चमन यादव,रामप्रसाद यादव,महेंद्र यादव,विद्यालय के शिक्षक दिलीप वर्णवाल, मुंशी पंडित,मनोज कुमार पांडेय,चन्दा देवी,मंजू कुमारी विद्यालय के छात्र व छात्राये मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित