प्रखंड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में कांग्रेस पार्टी की हुई बैठक
चंदवारा :- शुक्रवार को चंदवारा प्रखंड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल एवं संचालन विधायक प्रतिनिधि अज्जू सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर अकेला यादव उपस्थित थे। इस दौरान पंचायत के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को बारी बारी से रखे। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। कांग्रेस पार्टी साफ छवि की पार्टी है,गरीब हित के लिए काम करती है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव,मुखिया संतोष कुशवाहा,
जयप्रकाश पंडित,मुंशी यादव,उमाशंकर रविदास,अनिल दास,
अशरफ अंसारी,दिलीप राणा,बसंती देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments
Post a Comment