सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल



चंदवारा :- चंदवारा पुराना थाना के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल। मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार युवक बाइक संख्या जे एच 12 जे 7835 से चंदवारा से तिलैया की ओर जा रहे थे, वही विपरीत दिशा की ओर से आ रही स्कोर्पियो संख्या बी आर 21 पी 8370 ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायल युवक को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही स्कोर्पियो मौके से फरार हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित