तिलैया डैम नौका संचालकों को प्रशासन का सख्त निर्देश,बिना सुरक्षा मानकों का पालन करते पाए जाने पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
चंदवारा :- प्राकृतिक परिवेष व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, कोडरमा जिले का गौरव व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में तिलैया डैम का प्रमुख स्थान है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी कोडरमा एवं आसपास के जिलों से तिलैया डैम में बोटिंग का लुफ्त उठाने एवं डैम की खुबसूरत वादियों का दीदार करने बरबस आकर्षित हो आते रहते हैं। दुरदराज से आने वाले सैलानी डैम में परिवार एवं बच्चों के साथ बोटिंग किये बिना नहीं रहते। जिला प्रशासन की ओर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगातार तिलैया डैम का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए लगातार नौका संचालकों को उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा एवं अंचलाधिकारी चंदवारा द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया जाता रहा है। सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा भागीरथ प्रसाद, अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं तिलैया डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा द्वारा तिलैया डैम का औचक निरीक्षण कर नौका संचालकों को नौका संचालन के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। बिना लाइफ जैकेट पर्यटकों को नौका भ्रमण कराते और बोट पर क्षमता से अधिक पर्यटकों को बैठाकर घुमाते पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई। साथ ही सभी बोट का परिवहन कार्यालय कोडरमा से पंजीकरण कराने,पर्यटकों के लिए लकड़ी का बोट नहीं चलाने,मोटर बोट का नियमित इंजन जांच कराने के भी निर्देश दिए गए।

Comments
Post a Comment