करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री,हुई मौत
मनीष वर्णवाल
चंदवारा :- चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम में बिजली का फॉल्ट ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट लगने से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार थाम फिडर ब्रेकडाउन था उसी को ठीक करने के दौरान अचानक तार में विद्युत प्रवाहित होने के चलते मिस्त्री को करंट लग गया। खटोर क्रेसर के मालिक के द्वारा सब स्टेशन को सूचना मिली की सीताराम नायक उर्फ राजू साव करंट के चपेट में आ गए है। सूचना मिलते ही चंदवारा क्षेत्र के सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को गाड़ी के द्वारा सदर अस्पताल कोडरमा लाया। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सीताराम नायक उर्फ राजू साव उम्र लगभग 50 साल पिता स्वर्गीय जोधन साव के रूप में की गई है। बताते चले कि विभागीय लापरवाही से आये दिन हादसा होना आम बात हो गया है। बहरहाल इस घटना में भी विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने उजागर हुई है। कार्य कर रहा कर्मचारी को करंट लग जा ना कहीं ना कहीं शट डाउन लेने वाला और देने वाला कर्मचारी की बड़ी चूक है। वही इस घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है।
Comments
Post a Comment