घूसखोर रेंजर चढ़ा निगरानी के हत्थे, 4500 सौ घूस लेते गिरफ्तार

कोडरमा: प्रादेशिक वन प्रमंडल कोडरमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को 4500 रूपये घुस लेते कोडरमा स्थित उनके सरकारी आवास से एसीबी ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की कोडरमा थाना अंतर्गत बसधरवा निवासी राजेंद्र यादव नें शिकायत की थी कि प्रादेशिक वन प्रमंडल कोडरमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद लकड़ी का रैयती जमीन पर लगी शीसम एवं गम्हार का कुल 04 पेड़ नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाये थे जिसमें से 123 बोटा बना था । उक्त 123 बोटे में से 76 बोटा अनुमति लेकर उठवा लिये । उक्त सभी बोटों का उठावन हेतु ट्रंजिट फी जमा कर दिये है । हाथियों के आने के कारण 47 बोटा उठना रह गया है । जिसे पुनः उठाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी , कोडरमा के कार्यालय में विगत - 18.02.22 को आवेदन प्राप्त कराये तथा कुछ समय बीत जाने के बाद राजेन्द्र प्रसाद रेन्जर कोडरमा वन प्रक्षेत्र से मिलकर बोटा उठाने हेतु अनुरोध किये तो उनके द्वारा 47 बोटा उठवाने हेतु 6000 / - ( छः ) रू ० रिश्वत ( घूस ) की मांग की गयी थी. जिसके बाद उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित