नवनिर्वाचित प्रमुख से मिले पूर्व मुखिया,जीत की दी बधाई

 

चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड से नवनिर्वाचित प्रमुख मंजू देवी के बड़की धमराय स्थित आवास पर बुधवार को रमेश प्रसाद पूर्व मुखिया कांटी अपने समर्थकों के साथ मिल बुके भेट कर जीत की बधाई दी। इस दौरान रमेश प्रसाद ने कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें जिससे समाज व क्षेत्र का विकास हो सके। इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद,मृत्युंजय पाण्डेय,राम यादव,किरण देवी,जिबलाल पंडित,नरेश पंडित,किशोर पंडित,प्रमोद कुमार,राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा,उदय कुमार राणा,झालो राम,राजू मोदी,आशीष पांडेय,नन्दन पाण्डेय, कुंदन पांडेय,आशीष प्रसाद मौजूद रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित