बाइक चालक ने ऑटो सवार महिला को मारी टक्कर,दोनों हुए घायल



अमित कुमार
कोडरमा :- जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्दरापडीह रेलवे फाटक के समीप ऑटो में बैठी महिला को बाइक चालक ने लिया चपेट में,हुई घायल। मिली जानकारी के अनुसार तेतरियाडीह निवासी बैजंती मसोमात पति स्व सुडो यादव उम्र 55 वर्ष ऑटो में बैठकर हिरोडीह सब्जी बेचने जा रही थी,महिला का पैर ऑटो के बाहर निकला हुआ था। उसी क्रम में मोटर साइकिल सवार युवक सूरज कुमार चौधरी उम्र 25 वर्ष पिता राम जन्म चौधरी ग्राम सातडीहा जयनगर निवासी उक्त महिला को अपने चपेट में ले लिया,जिससे महिला का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। वही इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग दोनों को 108 एम्बुलेंस के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डाँक्टर द्वारा इलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित