अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पिपराडीह पंचायत सचिवालय में हुआ योग शिविर का आयोजन

 


योग करें, निरोग रहें - कल्याणी देवी

चंदवारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पिपराडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया कल्याणी देवी व पूर्व मुखिया धीरज कुमार के पहल पर योग शिविर का आयोजन कर पंचायतवासियों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक सतीश राणा व राजेलेश प्रसाद ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति सहित योग के कई योग विधि बताएं। मौके पर मुखिया कल्याणी देवी ने नियमित योग करने तथा योग करके अपने शरीर को स्वस्थ रहने रखने की अपील की। वहीं पूर्व मुखिया धीरज कुमार ने कहा कि सरकार के पहल पर सभी पंचायत मुख्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम कराना सराहनीय है। मौके पर उप मुखिया रेशम प्रवीण, वार्ड सदस्य देवेंद्र रजक, मंजू देवी, उमेश रजक, टूकलाल दास, किशोर दास, कुलबीर यादव, महेश राणा, राजेंद्र पंडित, सद्दाम अंसारी, निर्मल दास, जसीम अंसारी, बंटी यादव, रमेश यादव, राहुल राणा हीरामन रजक, सारो देवी, रमेश यादव आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित