सदर अस्पताल कोडरमा में आयुष्मान के तहत ऑपरेशन करके मरीज की डॉ विशाल ने बचाई जान



कोडरमा :- बीते शनिवार को सड़क हादसे में घायल महिला का आयुष्मान भारत के तहत हुवा इलाज। बताते चले कि शनिवार को हिरोडीह निवासी बैजंती देवी का एक्सीडेंट में पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिनका इलाज ऑर्थो सर्जन डॉ विशाल के द्वारा किया जा रहा था। सोमवार को लगभग 2 घंटे की सर्जरी के बाद मरीज का पैर काट के हटाया गया जिसके बाद मरीज की जान बच गई और अब वह बिल्कुल ठीक है। इस बाबत आयुष्मान भारत के नोडल ऑफिसर डा.मनोज कुमार ने बताया की उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के अथक प्रयासों से सदर अस्पताल में हाईटेक सभी उपकरणों से लैस आर्थो ओटी,माइनर ओटी आयुष्मान भारत के तहत बनाया गया था जिसका लाभ अब जिले के नागरिक उठा रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित