बच्चो के बीच छात्रवृति का किया गया वितरण

छात्रवृति का वितरण करती उप प्रमुख खुशबू देवी

चंदवारा :– आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा में बुधवार को बच्चो के बीच छात्रवृति का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चंदवारा प्रखंड उपप्रमुख खुशबू देवी, चदवारा पूर्वी मुखिया अनिता देवी, चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा, चंदवारा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी मौजूद रहे। इस दौरान उप प्रमुख खुशबू देवी ने कहा की पैसा मिलने से गरीब छात्रों को पढ़ने में काफी सहूलियत होती है। इस राशि का सदुपयोग करे। शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को भरती है। शिक्षा के बिना एक आदमी नींव के बिना एक इमारत की तरह है। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।
 चंदवारा पूर्वी मुखिया अनिता देवी ने छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति योजना की राशि देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल समय से आने के लिए उत्साहित भी किया। वही चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता संस्कार की शिक्षा भी बच्चों में होना जरूरी है। मौके पर प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी, शिक्षक मनोज राणा,सकलदेव कुशवाहा,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार,संजय दास,विजेंद्र यादव,मिथलेश रजक,बालगोविंद सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित