डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन
कोडरमा :- डोमचांच प्रखंड सभागार में डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुईं। इस क्रम में विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन,जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव व अन्य अतिथियों द्वारा डोमचांच प्रखंड अंतर्गत डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग के अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस क्रम में दो बैच के करीब 190 अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण वितरण किया गया। इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि हमेशा कुछ करने और कुछ कर दिखाने की ललक व जुनून होना चाहिए। अगर आप में कुछ कर दिखाने की जुनून हो तो बहुत कुछ कर सकते है। शिक्षा और ज्ञान जितना बांटेंगे वो उतना बढ़ेगा। आप जो सीखा रहे हैं अपने छोटे भाई बहन, दोस्तों व परिजनों को सीखायें। हमारा यही प्रयास है कि जिले के सभी बच्चों को शिक्षा का बेहतर ज्ञान मिले। आपको जो मौका मिल रहा है, उसका फायदा उठायें। सभी सेंटर पर दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में गुरुवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है और वैसे दिव्यांग जन जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना है वो जरूर बनायें। वही उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कुल पांच सेंटर में डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग का संचालन किया जा रहा है और करीब 6 हजार बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उपायुक्त ने देवघर में अपने प्रशिक्षण कार्यों के दौरान डीईजीएस
कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग शुरुआत के बारे में जानकारी दी और वहां पर लोगों के कंप्यूटर के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर का बहुत महत्व है और बेहतर तरीके से कंप्यूटर सीखें। नियमित क्लास करें। ललक के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करें। जब भी मौका मिले, कुछ सीखने की कोशिश करें। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है सभी लोग बढ़चढ़कर भाग लेकर सीखें क्योंकि ये जानकारी आपके साथ हमेशा रहेगी। अपने आस-पास, अपने छोटे भाई बहन को.भी कंप्यूटर सीखने के लिये प्रेरित करें। हमेशा अच्छा करने की कोशिश करें। बच्चों को शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है। जिस तरह से कोडरमा जिले के बच्चों द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं तो आने वाले समय में उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि कोडरमा जिले ही एक जिला है, उपायुक्त महोदय की पहल से इस तरह कंप्यूटर प्रोग्राम की शुरुआत किया गया, जिससे बच्चें लाभान्वित भी हो रहे हैं। इनके प्रयास से जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। जिला प्रशासन द्वारा कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है जो आपके कैरियर के लिए हर क्षेत्र में लाभदायक सिद्ध होगी। आप लोगों को सीखने का जुनून होना चाहिए। आप इसी तरह से आगे बढ़े। नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंकू सहाय, जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया ने भी डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल. भविष्य की शुभकामनाएं दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंन्हा, अंचल अधिकारी मादेव प्रिया, ईडीएम राजदेव महतो, सन्नी व अन्य मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment