केसीसी को लेकर शिविर का हुवा आयोजन
मनीष वर्णवाल
चंदवारा :- झारखंड राज्य कृषि सरकारी,जिला पशुपालन एव सहकारिता विभाग के द्वारा गुरुवार को चंदवारा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों सहित राज्य के सभी बिरसा किसानों को शत प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने हेतू प्रखंड स्तर पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व प्रखंड प्रमुख मंजू ने क़िया। उपविकास आयुक्त ने कहा कि 1% व्याज दर पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध है अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह द्वारा किसानों को केसीसी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि केसीसी योजना के लाभ से किसानों आर्थिक परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। आर्थिक परेशानी दूर होने से अधिक खेती कर वे आत्मनिर्भर बनेंगे। इस दौरान 980 आवेदन प्राप हुवे,वही 15 किसानो में 6 लाख की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी निर्मला एक्का,प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक फरजाना प्रवीण,उप परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार,वीएलएम राजा राम निराला,राकेश कुमार सिन्हा समेत कई बैंक कर्मी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment