फाँसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या



मनीष वर्णवाल
चंदवारा :- चंदवारा :- तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र के पिपराडीह में बीती रात गले मे फंदा लगाकर एक युवती ने की आत्महत्या। मृतका की पहचान भारती कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष पिता स्व ननकू दास के रूप में हुई है। वही मृतका के भाई ने इस बाबत डैम ओपी में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरी बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। शुक्रवार शाम को वो अपने कमरे में जा कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। इसकी सूचना जब मेरे घर के अन्य सदस्यों को मिली तब हमलोग घर के बाहर से आवाज लगाए। उधर से जवाब नही मिलने पर हमलोग खिड़की का ईंट तोड़कर दरवाजा खोले तो देखे की भारती कुमारी पलँग पर लेटी हुई है और उसके गले मे दुपट्टा का फंदा लगा हुआ है। हमलोग के जाने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पा कर घटनास्थल पर पहुँची डैम ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही दिए गए आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित