द एडुकेशनल वर्ल्ड के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में फिर लहराया परचम
चंदवारा :- मंगलवार को जारी हुए मैट्रिक परिणाम में फिर एक चंदवारा में अवस्थित कोचिंग द एडुकेशनल वर्ल्ड के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोचिंग संस्थान से अमित पासवान ने सर्वाधिक 95.40% अंक प्राप्त कर रामोममो+2 हाई स्कूल व प्रखंड टॉपर बना । साथ ही कोचिंग के अन्य छात्रों में सत्यम(94.20%),सुमन(93.80%),काजल(90.40%),सौरव(91%),मिलन (92.20%),करिश्मा (92.40%),सूरज(91%) ओर निशा( 89.20%) ने बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर दिया। बच्चों के प्रदर्शन से खुश दिखे कोचिंग संस्थान के निदेशक सोनू वर्मा व मुकेश कुमार ने बताया की कोचिंग संस्थान से लगभग बच्चों का अंक 75% से अधिक रहा जो हमे गौरवान्वित करती है। विगत 7 वर्षो से चंदवारा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार कर रहे है इस बीच कोचिंग का कार्यकाल काफी सुखद रहा। कोचिंग में अनुभवी व योग्य शिक्षको द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही एकमात्र हमारा उद्देश्य है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का सर्वागिण विकास हेतु आप अपने बच्चों का नामांकन निःशुल्क हमारे शिक्षण संस्थान में करा सकते है। क्षेत्र के अध्ययनरत छात्रों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने सुनहरे भविष्य की परिकल्पना हमारे शिक्षण संस्थान की सहायता से परिपूर्ण कर सकते है।

Comments
Post a Comment