आर्यभट्ट अकादमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 


मनीष वर्णवाल

चंदवारा :- 8वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन रोड में संचालित आर्यभट्ट अकादमी में योग दिवस मनाया गया। योग् शिक्षक मनोज कुमार राणा के द्वारा बच्चो को विशेष रुप से आयोजित आज के इस योगा सेशन में तनाव मुक्त रहते हुए स्वस्थ निरोगी काया प्राप्त करने के लिए विभिन्न आसन और ध्यान तथा योग मुद्राओं के द्वारा उपस्थित जनों को अभ्यास करवाया गया और योग को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि दिनचर्या में योग को स्थान दें और योग ही एकमात्र ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा हम मन को एकाग्रचित्त ओर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। योग की विभिन्न मुद्राएं अपनाकर बच्चों में स्मरण शक्ति बढ़ती है और तनावमुक्त रहने से बुद्धि का विकास होता है। मौके पर चंदवारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा,चंदवारा पश्चिमी वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि नंदू कुमार शर्मा,आर्यभट्ट एकेडमी के प्रधानाध्यापक मृदुल पांडे,शिक्षक अरुण कुमार पांडे,पिंटू कुमार कुशवाहा,ललन कुमार पांडे,तानिया प्रवीण,नीतू कुमारी,रतन पासवान,बबलू रजक एवं अभिभावक नकुल सोनी,प्रमोद सोनी,संजय सोनी,प्रदीप सोनी विनोद दास आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित