मंजू देवी बनी प्रमुख,खुशबू देवी को मिला उपप्रमुख का ताज

मनीष वर्णवाल

चंदवारा :- प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को चंदवारा प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी 17 पंचायत समिति सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने पर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष बड़की धमराय से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी और आरागारो पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नीलम कुमारी ने प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामंकन के बाद प्रमुख पद के लिए चुनाव कराए गए। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद अधिकारियों और सदस्यों के सामने गिनती शुरू की गई। प्रमुख पद के लिए हुए गोपनीय मतदान में मंजू देवी देवी को 9 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नीलम कुमारी को 8 मत ही प्राप्त हुआ और इस प्रकार चंदवारा प्रखंड प्रमुख के रूप में मंजू देवी के चुने जाने की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा कर दी गई। मंजू देवी के विजयी हाेने पर अधिकारियों ने प्रमुख का प्रमाण पत्र दिया। प्रमुख की घोषणा होते ही समर्थकों ने मंजू देवी को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की। इस बाबत नवनिर्वाचित प्रमुख मंजू देवी ने प्रखंड वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के भरोसे पर हमेशा खरा उतरने का काम करूंगी। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास रहेगा। मूलभूत सुविधाओं को हर संभव लोगों तक पहुंचाया जाएंगा। विकास से संबंधित सभी कार्यों को धरातल पर उतार कर जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास करूंगी। प्रखंड में चरमाराए शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करूंगी। इधर उपप्रमुख के निर्वाचन को लेकर चंदवारा पश्चिमी से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य खुशबू देवी व खांडी पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य पूनम कुमारी व चंदवारा पूर्वी से रेणु देवी ने अपना नामंकन करवाया। नामंकन के बाद रेणु देवी ने नाम वापस ले लिया। जिसके बाद उपप्रमुख के लिए दो प्रत्याशी मैदान में बचे। चुनाव के दौरान खुशबू देवी को 9 मत प्राप्त हुआ वही पूनम कुमारी को 8 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से खुशबू देवी प्रखंड उपप्रमुख चुनी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,थाना प्रभारी अनिल सिंह,एस आई हरदुगन होरो,नवीन होरो,नाजिर शैलेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,विशाल राज,श्रवण कुमार,दिनेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित