विद्यालय भवन निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

मनीष वर्णवाल

चंदवारा :- रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उच्च विद्यालय के भवन निर्माण में मानक विरुद्ध निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण स्थल की दूरी प्रखंड कार्यालय से मात्र 500 मिटर है उसके बाद भी ये हाल है। यहां न सिर्फ निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है, बल्कि कार्यस्थल से ठेकेदार, इंजीनियर सब गायब रहते हैं। मिस्त्री व मजदूर के भरोसे भवन का निर्माण चल रहा है। इंजीनियर की अनुपस्थिति में पिलर और बीम तक की ढलाई तक कर दी जाती है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम कितना गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा होगा। इतना ही नहीं निर्माण कार्य में मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल का किया जा रहा है। जिसे देखने वाला भी कोई नहीं है। महीनों पहले काम शुरू हुआ है, लेकिन अब तक योजना से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। किस विभाग से कितनी लागत से काम हो रहा है और भवन कौन सा बन रहा है, इसकी भी कोई जानकारी यहां उपलब्ध नहीं है। गुणवत्तापूर्ण काम न करके बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। आये दिन ऐसा देखा जाता है कि संवेदक द्वारा जैसे तैसे काम कर दिया जाता है ओर काम के कुछ दिन बाद से भवन में दरारें व छत मे शीलन शुरू हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित