थाम पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का हुवा शपथ ग्रहण,पवन गुप्ता बने उपमुखिया
चंदवारा :- चुनाव समापन के बाद अब गाँव की सरकार के गठन को लेकर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। थाम पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव के समक्ष हुआ। बताते चले थाम पंचायत से तीसरी मुखिया निर्वाचित हुए मुखिया पुष्पा देवी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष मुखिया,नव निर्वाचित वार्ड सदस्य ने उप मुखिया का भी चयन किया। जिसमे पवन गुप्ता उपमुखिया निर्वाचित हुवे। सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि पंचायत के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमें निष्पक्ष होकर काम करने की जरूरत है। तभी पंचायत का विकास होगा। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शपथ लिया गया कि विधि द्वारा संस्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्चा विश्वास एवं निष्ठा लूंगा/गी,अधिनियम की व्यस्थाओं के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिये जो न्यायसंगत होगा वही करूंगा / करूँगी। मैं कर्तव्य पालन में अपेक्षानुसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को ऐसी कोई बात जो मेरे विचाराधीन होगी या मुझे मालूम होगी, प्रकट नहीं करूँगा / करूंगी। मौके पर कनीय अभियंता धर्मेंद्र साहू,पशु चिकित्सक रामकृष्ण बावरी,भुनेश्वर राम,रणधीर कुमार,सुभाष यादव,पंचायत सेवक इम्तियाज हूसेन,रोजगार सेवक मंजूर आलम समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment