सतगावां में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हुवा सम्पन्न,ललिता देवी बनी प्रमुख,मनोज निराला बने उपप्रमुख।


संवाददाता प्रणव मुरारी 
सतगावां :- प्रखण्ड में गुरुवार को प्रखण्ड सभागार में जिला अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार और वीडियो वैधनाथ उरांव की उपस्थिति में प्रखण्ड के 15 पंचायत समिति सदस्य को शपथ दिलाई गई जिसके बाद प्रमुख पद के लिये वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।प्रमुख पद के लिये दो लोगो ने नामांकन किया जिसमें समलडीह पंचायत के ललिता देवी और कटैया पंचायत से स्वीटी देवी ने नामांकन किया जिसमें ललिता देवी ने 9 वोट और स्वीटी देवी ने 6 वोट प्राप्त किया और इस प्रकार ललिता देवी ने जीत प्राप्त कर मनीष कुमार से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।वहीं उपप्रमुख के लिये भी नावाडीह पंचायत के मनोज कुमार निराला और अम्बाबाद पंचायत के मधु देवी ने नामांकन किया किया जिसके बाद वोटिंग प्रक्रिया के तहत मनोज कुमार निराला ने 9 वोट और मधु देवी ने 6 वोट प्राप्त किया और इस तरह मनोज कुमार निराला ने जीत प्राप्त कर उप प्रमुख का प्रमाण पत्र एसडीओ मनीष कुमार से प्राप्त किया।आज प्रखण्ड परिसर सुबह 10 बजे से ही गुलजार था और भारी गहमागहमी थी ।ज्ञात हो की लोगों को शुरू से ही ललिता देवी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था और आज सुबह ही दोनो खेमा के लोग अलग अलग दिखे।जीत के बाद समर्थकों में भारी खुशी थी जिसके बाद सभी समर्थकों में माला पहनाने  की होड़ लगी हुई थी।वहीं प्रमुख ललिता देवी ने कहा की हमलोग सभी मिलकर कार्य करेंगे और सतगावां का विकास करेंगे जबकि उपप्रमुख मनोज कुमार निराला ने कहा की सतगावां के जनता ने जिस तरह से हमे प्यार व स्नेह दिया है उसी प्रकार हम कदम से कदम मिलाकर सतगावां का विकास करेंगे।मौके पर दीपेश अग्रवाल,श्रीकांत यादव,रामबच्चन यादव,व्यास यादव,सदानन्द यादव,अमित यादव,सरयू महथा,रामौतार चौधरी,रामबिलास सिंह,उत्तम सिंह,विवेक पांडेय,दिवाकर यादव,मुन्ना यादव के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित